Breaking News

दून से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बसों का किराया 2279 रुपये, ऑनलाइन बुकिंग आज से

दून से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली रोडवेज बसों के लिए यात्री आज बृहस्पतिवार से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। यात्रियों को वॉल्वो बस के लिए 2279 रुपये और साधारण बस के लिए 1160 रुपये किराया भुगतान करना होगा।
दून से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली रोडवेज बसों के लिए श्रद्धालु आज बृहस्पतिवार से टिकटों की एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। परिवहन निगम ने इन बसों के लिए किराया भी तय कर दिया है। प्रयागराज महाकुंभ के लिए दून से भी रोडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है।
इसमें एक वॉल्वो और एक साधारण बस दस जनवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए यात्री बृहस्पतिवार से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। यात्रियों को वॉल्वो बस के लिए 2279 रुपये और साधारण बस के लिए 1160 रुपये किराया भुगतान करना होगा।
ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए देहरादून से बस सेवा शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। श्रद्धालु ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ ही काउंटर से भी एडवांस बुकिंग करवा सकेंगे।
  • प्रयागराज महाकुंभ के लिए दून से रोडवेज बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज से शुरू”

  • “महाकुंभ यात्रा के लिए दून से रोडवेज वॉल्वो और साधारण बसों का किराया तय”

  • “प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए दून से बस सेवा, ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा”

  • “दून से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज बसों का किराया 2279 रुपये, ऑनलाइन बुकिंग आज से”

  • “महाकुंभ के लिए दून से बस सेवा शुरू, श्रद्धालु कर सकेंगे ऑनलाइन टिकट बुकिंग”

  • “प्रयागराज महाकुंभ के लिए दून से रोडवेज बसों का किराया और बुकिंग प्रक्रिया घोषित”

  • “दून से प्रयागराज महाकुंभ बस सेवा शुरू, श्रद्धालुओं के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा”

  • “दून से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रोडवेज वॉल्वो और साधारण बसों का संचालन, ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू”

  • “दून से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली रोडवेज बसों के लिए किराया और बुकिंग डिटेल्स जारी”

  • “महाकुंभ यात्रा के लिए दून से रोडवेज बस सेवा, ऑनलाइन और काउंटर से एडवांस बुकिंग की सुविधा”

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *