Breaking News

बदरीनाथ हाईवे पर मलबे से वाहनों की आवाजाही रुकी, पुलिस ने सुरक्षित निकाला 1500 तीर्थयात्रियों को

भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर कंचन नाले का जलस्तर बढ़ गया, जिससे यहां करीब पांच घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। अचानक बढ़े नाले के जलस्तर से हाईवे के दोनों ओर करीब 150 वाहनों में लगभग 1500 तीर्थयात्री फंसे रहे। जिन्हें पुलिस प्रशासन की मदद से सुरक्षित निकाला जा सका।

बदरीनाथ धाम में रविवार को देर रात से हो रही बारिश सोमवार दोपहर तीन बजे थमी। तेज बारिश के दौरान सुबह करीब दस बजे कंचन नाला उफान पर आ गया। नाले का कल्वर्ट मलबे से बंद हो जाने के कारण पानी और मलबा पत्थरों के साथ हाईवे पर बहने लगा। दोनों तरफ सड़क पर ढलान होने के कारण मलबा वाहनों तक पहुंच गया। जिससे वाहनों की आवाजाही रुक गई। नाले का बहाव तेज होने के कारण पोकलेन मशीन भी मलबे को हटा नहीं पाई।

प्रत्यक्षदर्शी धन सिंह और अतुल कुमार का कहना है कि कंचन नाले के उफान पर आने से बदरीनाथ हाईवे पर मलबा और पत्थर भर गए। यात्रियों के वाहनों को धक्का मारकर सुरक्षित स्थानों तक ले जाया गया।

कांवड़ियों के दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी इस दौरान दूरी तरफ से ठप रही। दोपहर करीब एक बजे पोकलेन मशीन ने नाले के कल्वर्ट से मलबे को हटाने का काम शुरू किया। कल्वर्ट के दोनों ओर से पत्थरों का भरान किया गया जिसके बाद ददोपहर करीब तीन बजे वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाई।

बदरीनाथ के थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए नाले के दोनों ओर से पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई। हाईवे के खुलने पर एक-एककर यात्रा वाहनों की आवाजाही करवाई गई। दोपहर साढ़े तीन बजे तक हाईवे के दोनों ओर से फंसे यात्रा वाहनों को सुरक्षित निकाल दिया गया है।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *