Related Articles
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचने पर जिलाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों व खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। वहीं, पांडवाज ग्रुप की ओर से राष्ट्रीय खेलों के थीम सांग ‘हल्ला धूम धड़ाका’ सहित कई गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पुलिस मैदान में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। पांडवाज के गीतों पर युवा जमकर थिरके।
हेजी सार्यों मां फूली गे होली फ्यूंली, मैं घोर छोड्यावा..
जनपद में पहली बार पांडवाज ग्रुप ने अपनी प्रस्तुतियां दी। ग्रुप की पहली से लेकर अंतिम प्रस्तुति तक लोग झूम उठे। युवा जो जहां बैठे थे, वहीं नाचते दिखे। प्रस्तुतियों पर बुजुर्ग भी अपने को रोक नहीं पाए और अपनी जगह पर खड़े होकर नाचने लगे। ग्रुप के बाद अक्षत नाट्य संस्था के कलाकारों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। भोटिया जनजाति की महिलाओं ने पौणा नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को बांधे रखा।
कार्यक्रम के दौरान बीजिंग औलंपिक में कांस्य पदक विजेता व अर्जुन पुरस्कार विजेता सुरेंद्र सिंह कनवासी, वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत, प्रशिक्षक रमेश पंखोली व राष्ट्रीय खेलों के शुंभकर मौली के साथ चल रहे आईटीबीपी के बैंड ग्रुप को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सम्मानित किया।
मशाल व मौली के साथ सेल्फी लेते रहे लोग
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी और मस्कट मौली के साथ लोगों ने खूब सेल्फी ली। युवाओं में सेल्फी को लेकर खासा क्रेज देखा गया। कार्यक्रम में बीएड संकाय के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
-
गोपेश्वर में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का भव्य स्वागत, पांडवाज ग्रुप की प्रस्तुति ने भरा उत्साह”
-
“राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ का गोपेश्वर में हुआ स्वागत, युवाओं ने पांडवाज के गीतों पर जमकर नृत्य किया”
-
“गोपेश्वर में खेल प्रेमियों ने किया ‘तेजस्विनी’ मशाल का स्वागत, पांडवाज ग्रुप ने मनमोहक प्रस्तुति दी”
-
“गोपेश्वर में ‘तेजस्विनी’ मशाल का भव्य स्वागत, पांडवाज ग्रुप और अक्षत नाट्य संस्था ने पेश की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां”
-
“38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी‘ गोपेश्वर पहुंची, जिलाधिकारी ने किया स्वागत“
-
“पांडवाज ग्रुप की प्रस्तुति से गोपेश्वर में हर्षोल्लास, ‘तेजस्विनी