Breaking News

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले उत्तराखंड में खेल अवस्थापना विकास पूरा

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर पिछले 11 साल से जो तैयारियां अधूरी थी, वे अब पूरी हो गई हैं। खेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, देहरादून सहित कई स्थानों पर खेल अवस्थापना विकास का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। हालांकि, राष्ट्रीय खेल शुरू होने में अब मात्र दो सप्ताह बचे हैं।

खेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय खेलों को लेकर अब सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज जहां सबसे अधिक खेल होने हैं। नवनिर्मित भागीरथी हॉल में बास्केटबॉल और जिमनास्टिक की प्रतियोगिताएं होनी हैं। उसका काम पूरा हो चुका है।

हालांकि, शूटिंग रेंज को लेकर अभी कुछ काम होना है। इसके लिए 10 मीटर, 25 मीटर, 50 मीटर और 100 मीटर के अलग-अलग सेक्शन बनाए जा रहे हैं। वहीं, स्पोर्ट्स कालेज में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का काम भी अंतिम चरण में है।

तब करोड़ों की लागत से बिछाई थी लेयर
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में एथलेटिक्स की कई प्रतियोगिताएं होनी हैं। इसके लिए वर्ष 2022 में करीब दो करोड़ से अधिक की लागत से एथलेटिक ट्रैक में सिथेंटिक लेयर बिछाई गई थी, लेकिन जीटीसीसी ने इसे उपयोगी नहीं पाया। अब फिर से इस पर काम चल रहा है जो अंतिम चरण में है।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टनकपुर, नैनीताल, हल्द्वानी, टिहरी और ऋषिकेश सहित विभिन्न स्थानों पर जहां खेल प्रस्तावित हैं, उनमें कुछ में काम पूरा हो चुका है तो कुछ में अंतिम चरण में है।

राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य में अवस्थापना विकास को लेकर 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। शेष काम भी अंतिम चरण में है, जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *