Breaking News

उत्तराखंड में रहने वाला हर व्यक्ति उत्तराखंडी: सुबोध उनियाल

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के क्षेत्रवाद पर दिए बयान के बाद शुरू हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। अब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस बयान में सुबोध कह रहे हैं कि उनियाल लोग बिहार से आए हैं और कई अन्य जातियां राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से उत्तराखंड में आई हैं। अमर उजाला ने जब उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जनजातीय लोग ही उत्तराखंड के मूल निवासी हैं। बाकी 700 से 800 साल पहले दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आकर बस गए।

 

सुबोध उनियाल के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि मंत्री सुबोध का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह ऋषिकेश नगर निगम में महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के दौरान का है। इसमें सुबोध उनियाल कह रहे हैं कि राज्य में सभी लोग दूसरे राज्यों से आकर बसे हैं। गरिमा ने तंज किया कि विधानसभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के अंदर जो कहा, अब पता चला कि उन्हें कहां से शिक्षा मिली है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आपके पुरखे बिहार के हैं तो आप वहां जाकर वहां के संसाधनों पर हक जमाएं और राजनीति भी वहीं जाकर करें। उन्होंने भाजपा नेताओं के बयानों को पहाड़ विरोधी मानसिकता करार दिया है।
विज्ञापन

 

उत्तराखंड में रहने वाला हर व्यक्ति उत्तराखंडी, असली मूल निवासी जनजातीय लोग
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में रहने वाला हर व्यक्ति उत्तराखंडी है। उत्तराखंड में जनजातीय लोग वास्तविक मूल निवासी हैं। बाकी लोग पलायन होकर उत्तराखंड आए। वे 700-800 साल पहले उत्तराखंड में आए। कोई गुजरात महाराष्ट्र से आया तो कोई मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल व बिहार से। मेरा कहना है कि राज्य सामाजिक ताने-बाने को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए। जो उत्तराखंड में रह रहा है, वह उत्तराखंडी है।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *