Breaking News

हरिद्वार कॉरिडोर प्रोजेक्ट: सौंदर्यीकरण के साथ सभी हितधारकों को राहत का आश्वासन

हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर शासन का नजरिया और तैयार रुपरेखा का नजारा अब स्पष्ट होने लगा है। इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार से तब हुई जब प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम ने डामकोठी पहुंचकर विभिन्न सगठनों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर निर्माण के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए यह पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और अन्य हितधारकों में कोई संशय न रहे इसके लिए उनके साथ स्पष्ट तौर पर वार्ता की जा रही है।

 

कॉरिडोर को लेकर बन रहे प्लान पर चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि इसके निर्माण में अपर रोड, बड़ा बाजार किसी भी स्थल को प्रभावित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल जाह्नवी मार्केट को हटाया जा रहा है। इसके अलावा वर्तमान में संचालित हो रहे बस स्टैंड की जगह पर कॉम्प्लेक्स बनाकर प्रभावित दुकानदारों, किरायेदारों को मालिकाना हक के साथ दुकान उपलब्ध कराने या नकद कैश का विकल्प दिया जाएगा।
विज्ञापन

 

किरायेदारों की ओर से मिले सुझावों के आधार पर संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों को हरकी पैड़ी क्षेत्र के विकास एवं सौन्दर्यीकरण के लिए प्रस्तावित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। श्रीगंगा सभा की ओर से दिए गए सुझावों को डीपीआर में शामिल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

सतीकुंड पर पांच देवियों की मूर्ति के बीच रखा जाएगा श्वेत कमल
प्रमुख सचिव ने बताया कि सतीकुण्ड के सौंदर्यीकरण के लिए पांच देवियों की मूर्तियों के बीच शक्ति के रूप में श्वेत कमल को रखा जाएगा। इसके अलावा सभी शक्तिपीठों के छोटे-छोटे स्वरूप लगाए जाएंगे। इन स्थलों का सौंदर्यीकरण परम्परागत शैली में किया जाएगा। उन्होंने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार से तोड़फोड़ नहीं होगी। किसी को भी उजाड़ा नहीं जाएगा, यदि किसी एक दुकान को हटाना पड़ता है तो शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाकर दुकान देने के बाद ही आगे कार्य किया जाएगा।

चंडी देवी मंदिर के सामने आईएसबीटी में शिफ्ट होगा बस स्टैंड
कॉरिडोर की तैयार रूपरेखा के आधार पर प्रमुख सचिव ने कहा कि सती कुण्ड का सौंदर्यीकरण और विकास, हरकी पैड़ी का सौंदर्यीकरण और विस्तार कार्ययोजना में शामिल है। इसके अलावा रोडवेज बस अड्डे को शिफ्ट करके चंडी देवी मन्दिर के सामने आईएसबीटी व लॉजिस्टिक हब के लिए चिन्हित किया गया है। वहीं रोड़ीबेलवाला के विकास के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि महंत ललितानन्द गिरी महाराज, महामंत्री श्रीगंगा सभा तन्मय वशिष्ट, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, नगर आयुक्त वरूण चौधरी, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह आदि उपस्थित मौजूद रहे।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *