Breaking News

नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी में अमित शाह, पुलवामा के शहीदों को किया याद

नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले भारत माता के जयकारे लगाये। इसके बाद अमित शाह ने देवभूमि को खेलभूमि बनाने वाले सीएम धामी को बधाई दी। इस दौरान अमित शाह ने मेघालय के सीएम को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अमित शाह ने मंच पर मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया।

अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत चारधाम को नमन कर की। अमित शाह ने कहा नेशनल गेम्स के आयोजन से ही खेल भूमि नहीं बनती। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया। ये बड़ी बात है। उन्होंने कहा उत्तराखंड नेशनल गेम्स में 21 वे नंबर से सातवें नंबर पर पहुंचा है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाये दीं। अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा एयर स्ट्राइक कर पीएम मोदी ने पाकिस्तान को जवाब दिया।

बता दें 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेशनल गेम्स का आगाज हुआ था। पीएम मोदी ने देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया था। उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों में नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुये। नेशनल गेम्स में 34 खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के 10 हजार के करीब खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आज 18 दिन बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी हुई। इसके बाद होने वाले अगले नेशनल गेम्स का आयोजन मेघालय में होगा। जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह मेघालय के सीएम को ध्वज सौंपेंगे।

38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू में धामी कैबिनेट की दिग्गज भी पहुंचे हैं। क्लोजिंग सेरेमनी में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य पहुंची हैं। इसके साथ ही बीजेपी के सांसद भी 38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंचे हैं।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *