Breaking News

बदरीनाथ हाईवे बना बारातियों की अग्निपरीक्षा, रात होटल-लॉज और सड़क पर गुजारी

बदरीनाथ हाईवे पर बृहस्पतिवार रात को भूस्खलन होने और एक ट्रक धंसने से जाम लगने के कारण छह बरात फंसी रहीं। सभी दुल्हन लेकर लौट रहे थे। एक बरात तो निकल गई मगर कुछ बरात यहां फंसी रही और रात रास्ते में ही बितानी पड़ी। जबकि कुछ लोगों के रुकने की व्यवस्था प्रशासन ने होटल और लॉज में की। सुबह हाईवे खुला तो सभी गंतव्य के लिए रवाना हुआ।अणीमठ के पास बदरीनाथ हाईवे धंसा हुआ है जिसमें भारी वाहन अक्सर यहां फंस रहे हैं और जाम लग रहा है। बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे अणीमठ के पास हाईवे पर एक ट्रक फंस गया और जाम लग गया। यहां पर अपने-अपने गांवों से दुल्हन लेकर लौट रह तीन बरात भी फंस गईं। कल्पेश्वर भंडारी ने बताया कि ज्योतिर्मठ से बरात मायापुर (पीपलकोटी) गई थी। लौटते समय अणीमठ में रात आठ बजे पहुंचे थे लेकिन जाम लगने से दो घंटे तक फंसे रहे। रात दस बजे जाम खुलने पर वहां से निकले। वहीं बड़ागांव से दो बरात पाखी और द्वींग गई थीं वे भी यहां पर जाम में फंसे रहे।

उधर देर शाम पीपलकोटी क्षेत्र में तेज बारिश होने से भनेरपानी में भूस्खलन हो गया। लगातार पत्थर गिरने से यहां पैदल आवाजाही भी संभव नहीं थी जिसके चलते कर्णप्रयाग से रविग्राम आई बरात फंस गई। बरात ने पाखी के एक होटल में रात गुजारी। वहीं पीपलकोटी में भी दो बरात फंसी रहीं। उर्गम से पोखरी बरात गई थी जबकि दूसरी बरात ज्योतिर्मठ से देहरादून गई थी। दोनों बरात हाईवे बंद होने से पीपलकोटी में रुकी रहीं। बारिश थमने पर सुबह करीब आठ बजे एनएचआईडीसीएल की जेसीबी ने मलबा हटाया। उसके बाद सभी बराती व यात्री गंतव्य की ओर रवाना हुए।

नूडल्स खाकर काटी रात
पीपलकोटी कस्बे में बृहस्पतिवार रात को दो बरात फंसने से लोग परेशान रहे। यहां दोनों बरात में करीब 100 बराती थे। जो बरात देहरादून गई थी उनके रिश्तेदार पीपलकोटी में रहते हैं जिससे उनकी रहने व खाने की व्यवस्था रिश्तेदारों ने कर दी। मगर दूसरी बरात में करीब 70 बराती थे जिनमें कुछ के रहने की व्यवस्था काली कमली धर्मशाला में की गई जबकि कुछ को लॉज में ठहराया गया। इन जगहों पर यात्रियों के वाहन भी रुके हुए थे जिससे होटलों में खाना खत्म हो गया। कई बरातियों ने नूडल्स (मैगी, चाऊमीन) खाकर रात काटी।

हाईवे सुधारीकरण का कार्य शुरू
बदरीनाथ हाईवे पर अणीमठ में भू-धंसाव से हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्से में यातायात संचालन में हो रही परेशानियों का जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के अधिकारियों को मशीनों और मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए शीघ्र हाईवे सुधारीकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बीआरओ ने यहां एक्सकेवेटर की तैनाती कर क्षतिग्रस्त हिस्से का सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त हिस्से में मिट्टी और पत्थरों का भरान कर इसे समतल किया जा रहा है।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *