Breaking News

CMO की लापरवाही ने ली रफ्तार, बाइक सवार दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर

नशे में धुत चमोली के प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा. मोहम्मद शाह हुसैन ने कार से बाइक सवार दो युवकों रौंद दिया। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार में आग लग गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रभारी सीएमओ को गिरफ्तार कर लिया है।

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही चमोली जिला प्रशासन को घटना की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रभारी सीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय में हंगामा किया।

हादसा शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर गौचर के पास तिलणी में हुआ। प्रभारी सीएमओ डा. मोहम्मद शाह हुसैन स्कार्पियो कार से पत्नी और बेटी के साथ चमोली से आ रहे थे। कार की तेज रफ्तार थी। घायलों में गौरव कुमार (26), ग्राम कलना, रुद्रप्रयाग और संयम चौधरी (25) निवासी लदोली रुद्रप्रयाग शामिल हैं।

गौरव को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है, जबकि संयम का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। डा. मोहम्मद शाह हुसैन के मेडिकल में नशे में होने की पुष्टि हुई है। उन्हें भी मामूली चोट आईं हैं।

About divyauttarakhand.com

Check Also

पुराने दिनों को याद कर भावुक होती आपदा प्रभावित तीरथी देवी

अब धराली में न जाने कब यात्रियों का रैला दिखाई देगा। कभी यहां के होटलों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *