Breaking News

देहरादून: अवैध मदरसों पर कार्रवाई के खिलाफ मुस्लिम समाज का प्रदर्शन, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज मुस्लिम समाज के लोगों ने अवैध मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस समय हुआ जब पुलिस और प्रशासन ने शहर में कई अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई उनके धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन है और बिना किसी उचित प्रक्रिया के ये कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने यह आरोप लगाया कि प्रशासन धार्मिक संस्थाओं को निशाना बना रहा है, जबकि इन मदरसों का समाज में एक अहम योगदान है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से यह अपील की कि बिना उचित जांच के किसी भी धार्मिक स्थल को बंद न किया जाए।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में लिया। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई थी। हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को बाद में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील के बाद रिहा कर दिया गया।

प्रशासन का कहना है कि अवैध मदरसों के खिलाफ यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है क्योंकि इन संस्थाओं में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं, और कुछ मदरसों में अवैध गतिविधियों के संलिप्त होने के आरोप हैं।

विरोध के बावजूद, प्रशासन ने साफ किया है कि वे किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं हैं, और उनकी मंशा केवल कानून और व्यवस्था को बनाए रखना है। इस मामले में और भी घटनाक्रम सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *