Breaking News

चमोली में भारी बारिश और स्नोफॉल की चेतावनी, औली में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक

चमोली जनपद में मौसम विभाग की भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के बाद स्थानीय प्रसाशन ने पर्यटकों के औली में प्रवेश पर रोक लगा दी है। मौसम खुलने पर इसे दोबारा पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। माणा एवलॉन्च के बाद एहतियातन ये कदम उठाया जा रहा है।

3 मार्च से पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम बदलने बारिश, बर्फबारी और कई जगहों पर बर्फीला तूफान आने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। जिसको देखते हुए चमोली जनपद के सभी हिल स्टेशनों को खाली करा लिया गया है। हालांकि प्रशासन के फैसले से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन मौसम के अर्लट से प्रशासन सतर्क है।

औली में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक

मौसम विज्ञान केंद्र के चमोली जनपद में बर्फबारी व बारिश के अलर्ट की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये हैं व जनता को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए प्रशासन ने औली में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। मंगलवार को मौसम सामान्य होने पर ही पर्यटकों को औली में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हाल ही में भारी बर्फबारी और एवलॉन्च की घटनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बताया गया कि मौसम के सामान्य होने पर पर्यटकों की आवाजाही सुचारू कर दी जायेगी।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *