उत्तराखंड में अभी मानसून आने में अभी टाइम है. उससे पहले ही पहाड़ों पर हो रही बरसात का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. शनिवार को नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्र में हुई बरसात के चलते हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र की नंधौर नदी में अचानक पानी आ गया. जिससे खनन कार्य में लगे मजदूरों और वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया.
खनन कर में लगे मजदूर और वाहन स्वामी जब तक कुछ समझते तब नदी में भारी मात्रा में पानी आ गया. कई वाहन नदी के तेज बहाव में फंस गए. खनन कार्य में लगे मजदूर एवं खनन स्वामियों ने भाग कर अपनी जान बचाते हुए किसी तरह पानी के तेज बहाव के बीच अपने वाहन निकाले. इस दौरान कई वाहन नदी में फंसे रहे. फिलहाल अभी तक कोई जनहानि के नुकसान का मामला सामने नहीं आया है.
अचानक नदी में पानी आने से खनन कार्य भी प्रभावित हुआ है. वन विकास निगम ने सुरक्षा के दृष्टिगत नदी के सभी खनन निकासी गेटों को बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि पानी कम होने के बाद नदी में फंसे सभी वाहनों को निकाला जाएगा.
गौरतलब है कि मानसून आने में अभी 20 दिन का समय है. उससे पहले ही नदी में पानी आने से खनन कारोबारी में दहशत का माहौल है. खनन कारोबारी का कहना है कि मौसम विभाग ने भी किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. वन विकास निगम ने भी अगले आदेश तक नदी से खनन कार्य रोक दिया है.