Breaking News

आपदा प्रबंधन में सुधार की दिशा में पीएचडी चैंबर की पहल: विशेषज्ञों ने साझा किए विचार

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री की आयोजित सम्मेलन में आपदा की चुनौतियों से निपटने पर गहन मंथन किया गया। विशेषज्ञों ने कहा, विकास के साथ पर्यावरण व प्रकृति का संरक्षण भी जरूरी है।शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राज शेखर जोशी ने पीएचडी चेंबर आफ कॉमर्स इंडस्ट्री की तरफ से राज्य में आपदा प्रबंधन को लेकर की गई पहल की सराहना की।

उन्होंने कहा कि आपदा से दृष्टि से उत्तराखंड संवदेनशील है। विकास के साथ पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पर्यावरणविद पदमभूषण डॉ.अनिल प्रकाश जोशी ने ईकोलॉजी से ईकोनॉमी का मंत्र दिया। उन्होंने कहा, जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तभी हम विकास में भी आगे बढ़ सकते हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के सदस्य राजेंद्र सिंह ने आपदा प्रबंधन के बारे में अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में डॉ.राजेंद्र डोभाल ने आपदा प्रबंधन रणनीतियों, जोखिम न्यूनीकरण पर विचार रखे। कार्यक्रम में पीएचडी चेंबर आफ कॉमर्स इंडस्ट्री उत्तराखंड के अध्यक्ष हेमंत कोचर ने उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन में है।

इसके बावजूद विकास कार्यों में इसे नजरअंदाज किया जा रहा है। विकास के लिए बने कानून की पूर्ति नहीं की जा रही है, जो भी आपदा को बढ़ावा देता है। राज्य में आपदा प्रबंधन और नीतियों में सुधार के लिए पीएचडी चेंबर आफ कॉमर्स इंडस्ट्री ने एक पहल की है। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक विशाल काला, उप महासचिव डॉ.जतिंदर सिंह अन्य लोग मौजूद रहे।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *