Breaking News

अधिक कमाई के फेर में जान से खिलवाड़, दून आमवाला में गैस की अवैध रिफिलिंग के दौरान फटा सिलेंडर

देहरादून भद्रकाली एनक्लेव (आमवाला) न्यू बस्ती सहस्त्रधारा रोड में सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई। यह हादसा मोहन सोलंकी मूल निवासी- कादराबाद बदायूं हाल निवासी ब्राहृमणवाला खाला रायपुर के घर पर की है, इस हादसे में एक 32 वर्षीय युवक और ऋतिक नाम का बच्चा झुलस गया। यह हादसा उस दौरान हुआ जब संचालक अवैध तरीके से बड़े से छोटे सिलेंडर में गैस की रिफिलिंग कर रहा था। अग्निशमक विभाग ने आग पर काबू पाते  हुए नौ सिलेंडर बरामद किए। यह उसी कमरे में रखे थे जहां सिलेंडर फटा। इस घटना में कमरे में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। मकान की टिन की छत क्षतिग्रस्त हो गई। गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग में हुए धमाके ने सिस्टम की भी पोल खोल दी है। जहां जगह- जगह अवैध तरीके से खुलेआम रिफिलिंग की जा रही है।

थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के अनुसार, सुबह सिटी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि भद्रकाली एन्क्लेव स्थित एक घर में आग लग गई है। इस पर थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी टीम संग पहुंचे। अग्निशमन विभाग की टीम भी फायर टेंडर संग आ गई। भद्रकाली एन्क्लेव में जहां हादसा हुआ वो घनी आबादी वाला क्षेत्र है। लोगों का आरोप है कि यहां एक घर में नहीं, बल्कि अन्य घरों और दुकानों में भी रिफिलिंग की जाती है। अधिक कमाई के फेर में ये लोग दूसरों की जान से खिलवाड़ करते है। इससे स्थानीय लोग डरे हुए है। क्योकि यहां आबादी काफी घनी है, मकान एक दूसरे से सटे हैं। जिसमें खासकर बच्चों के जख्मी होने का डर रहता है।

 

About divyauttarakhand.com

Check Also

जेलम के पास दर्दनाक हादसा: गहरी खाई में कार गिरने से दो की मौत

नीती घाटी मे जेलम के पास एक वाहन दुर्घटना की सूचना मिली है। मिली जानकारी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *