Breaking News

Rudranath Temple: 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को ब्रह्ममुहुर्त पर सुबह चार बजे खोले जाएंगे। वसंत पंचमी पर्व पर गोपीनाथ मंदिर में पंचांग पूजा के बाद रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि निकाली गई।

रुद्रनाथ मंदिर के शीतकालीन प्रवास स्थल गोपीनाथ मंदिर में पंचांग पूजा के बाद पंडित दिनेश थपलियाल ने कपाट खुलने की तिथि व उससे पूर्व होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की तिथि घोषित की।

रविवार को रुद्रनाथ मंदिर के शीतकालीन प्रवास स्थल गोपीनाथ मंदिर में पंचांग पूजा के बाद पंडित दिनेश थपलियाल ने कपाट खुलने की तिथि व उससे पूर्व होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की तिथि घोषित की। पंचाग के अनुसार 14 मई को भगवान रुद्रनाथ की विग्रह डोली गोपीनाथ मंदिर से बाहर लाई जाएगी और भक्तों के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में विराजमान रहेगी।

16 मई को रीति रिवाज के साथ रुद्रनाथ की डोली बुग्यालों में स्थित रुद्रनाथ मंदिर रवाना होगा। इसके बाद 18 मई को सुबह चार बजे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस साल रुद्रनाथ मंदिर की पूजा5अर्चना का जिम्मा पुजारी सुनील तिवारी संभालेंगे। कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के समय अमित रावत, शांति प्रसाद भट्ट, आशुतोष भट्ट, धर्मेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

About divyauttarakhand.com

Check Also

Chardham Yatra 2025: आज मुखबा से गंगोत्री के लिए रवाना होगी मां गंगा की डोली

मां गंगा की भोगमूर्ति विग्रह डोली मुखबा गांव से आज दोपहर 11:57 बजे अभिजीत मूहूर्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *