Related Articles
अमर उजाला की ओर से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के लिए आज अभियान में हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मां की करुण पुकार, मत बढ़ाना बेतहाशा रफ्तार… अपना हेलमेट अपने सर, चलें सुरक्षित, फिर क्या डर… जैसे स्लोगन के साथ महिलाएं सड़कों पर उतरीं।
इस दौरान अपील की गई कि हमारे युवा सड़क पर तेज रफ्तार वाहन न चलाएं, बाइक पर तीन से चार सवारियों के साथ सफर न करें। नशा करके और बिना हेलमेट वाहन चलाने की प्रवृत्ति को छोड़ें। आज 25 चौराहों और प्रमुख स्थानों पर किनारे खड़ी होकर महिलाओं ने तख्तियां हाथ में लेकर युवाओं को ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक किया। सुबह 11 से 12 बजे तक प्रमुख स्थानों पर सामाजिक संगठनों, महिला वकील, डाॅक्टर, महिला अधिकारी और अन्य वर्गों से जुड़ी महिलाएं अमर उजाला की सुरक्षित जीवन की मुहिम में शामिल हुई। दोपहर 12.30 बजे घंटाघर से परेड ग्राउंड तक जागरूकता रैली निकाली गई। नुक्कड़ नाटक भी हुआ।
अभियान में राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह(रि.) की पत्नी गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि रहीं। इनके अलावा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत प्रदेश की कई वरिष्ठ महिला अधिकारी, चिकित्सक, अधिवक्ता, अलग-अलग संस्थाओं, समूह, एसोसिएशन और संगठनों से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हुईं।
देहरादून में ओएनजीसी चाैक, लालपुल, कारगी चाैक, रिस्पना पुल, मालसी, जाखन, दिलाराम चौक, बहल चौक, एश््लेहाल, घंटाघर, दून अस्पताल चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, आईएसबीटी, सहस्रधारा रोड, गांधी अस्पताल चौक, प्रेम नगर, नंदा की चौकी, टर्नर रोड, रायपुर, कौलागढ़ और बंजारावाला। विकासनगर में डाकपत्थर चौक, हरबर्टपुर चौक, मसूरी में लाइब्रेरी चौक, ऋषिकेश में जानकी तिराहा, दून तिराहा और परशुराम चौक।
जुडो संगठन… बढ़ रहा उत्साह
बाइकर्स एसोसिएशन, उत्तराखंड नर्स एसोसिएशन, जैन समाज, कूर्मांचल परिषद, रोटरी क्लब, ओएनजीसी वॉइव्स एसोसिएशन, वैश्य समाज, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल उमा संगठन, गोरखाली संगठन, महिला सशक्तीकरण ट्रस्ट, उत्तराखंड महिला मंच, लायंस क्लब, निरंजनपुर मंडी हाउसिंग सोसाएटी सेवा भारती, आंगनबाड़ी संघ, महिला मंडली प्रेमनगर, झंकार बीट, एंजिस कुंज सोसायटी, पर्वतीय कल्याण परिषद, रामलीला समिति क्लेमेंटटाउन, भाकियू वेलफेयर एसोसिएशन, वेस्ट वॉरियर, मुस्लिम महिला संगठन, हिंदू वाहिनी संगठन, कुआंवाला संगठन, उत्तराखंड नर्सेस सर्विस एसोसिएशन, कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, अखिल भारतीय गढ़वाल सभा, सिविल डिफेंस, वरिष्ठ नागरिक संगठन, मुमुच्छ जैन मंडल, रोटरी क्लब सेंट्रल, सिविल डिफेंस, मनु शक्ति ऑर्गनाइजेशन, आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन, मोथरोवाला सोसायटी, संयुक्त नागरिक संगठन।