Breaking News

8 साल की उत्तराखंड की बेटी हर्षिका रिखाड़ी का दिल्ली में योग प्रदर्शन, हर किसी को किया मंत्रमुग्ध

उत्तराखंड की 8 साल की योगिनी हर्षिका रिखाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में योग के आसनों का प्रदर्शन किया. हर्षिका के योग आसन और लचक देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी हर्षिका के साथ फोटो खिंचाए बिना नहीं रह सकीं.

नेहरू स्टेडियम में योग कार्यक्रम: अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में 21 जून 2025 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में International yoga day पर भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयुष मंत्रालय भारत सरकार वी मोरारजी देसाई योग संस्थान के साथ मिलकर अखिल भारतीय

अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने किया आयोजन: इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मीनाक्षी लेखी और सुनैना प्रकाश दिल्ली हाईकोर्ट सीनियर लॉयर रहीं. अनेक मंत्रियों ने भी इस आयोजन में प्रतिभाग किया. कार्यक्रम का प्रारंभ अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने सबको योगाभ्यास कराकर किया.

हर्षिका रिखाड़ी ने योग से मोहा मन: कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उत्तराखंड की 8 साल की रबर डॉल के नाम से प्रसिद्ध हर्षिका रिखाड़ी रहीं. हर्षिका ने स्टेज पर एक आर्टिस्टिक योग प्रस्तुति दी. इसे देख वहां मौजूद सभी लोगों ने हर्षिका की प्रस्तुति को खूब सराहा. पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी हर्षिका के योग आसनों से काफी प्रभावित हुईं. हर्षिका को उनके प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.

योग को बढ़ावा देता है महासंघ: गौरतलब है कि अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ (Akhil Bhartiya Yog Shikshak Mahasangh) एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है, जो भारत भर के योग शिक्षकों, योग साधकों और योग संस्थाओं को एक मंच पर लाकर उन्हें संगठित करने का कार्य करता है. यह संगठन योग के प्रचार-प्रसार, गुणवत्ता युक्त योग शिक्षा, योग गुरुओं को सम्मान देने और योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से काम करता है.

महासंघ के प्रमुख उद्देश्य

  • योग शिक्षकों का संगठन बनाना. देशभर के योग शिक्षकों को एक मंच पर लाना और उनकी आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाना
  • योग शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना. प्रमाणिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से योग सिखाने पर बल देना
  • योग गुरुओं को सम्मानित करना. योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को पहचान देना.
  • राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित करना. जैसे योग महाकुंभ, मिस योगिनी एवं मिस्टर योगी प्रतियोगिताएं, कॉफी टेबल बुक्स का विमोचन आदि.
  • योग को रोजगार और करियर से जोड़ना. योग शिक्षकों के लिए अवसर और सम्मान बढ़ाना

About divyauttarakhand.com

Check Also

पुराने दिनों को याद कर भावुक होती आपदा प्रभावित तीरथी देवी

अब धराली में न जाने कब यात्रियों का रैला दिखाई देगा। कभी यहां के होटलों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *