Breaking News

चमोली आपदा: एक पिता ने अपनी चार बच्चों के साथ जंगल में भाग कर जान बचाई

आपदा का खौफनाक मंजर पीड़ितों के जहन से शायद कभी नहीं जाएगा। आपदा की वो काली रात कई परिवारों को गहरे जख्म दे गई। एक पिता अपने चार बच्चों और पूरे परिवार को बचाने के लिए दौड़ता रहा।

तेज बारिश हो रही थी तभी अचानक बिजली गायब हो गई। फिर तेज आवाज आई और देखा तो चारों ओर धुंध थी। तभी छह माह के बच्चे समेत पूरा परिवार जंगल की ओर भागा और पूरी रात बाहर ही रहा। रात के तीन बजे थे, अचानक एक तेज आवाज आई। तीन मिनट के उस मंजर ने सब कुछ तबाह कर दिया।


अगर पहली आवाज सुन जंगल की ओर न आते तो शायद हम भी आपदा का शिकार होते। ये मंजर विनोद और उनके परिवार ने बयां किया। छह महीने के बच्चे को लेकर पूरा परिवार बेघर हो चुका है।
प्रशासन ने प्रभावितों को प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट किया है।
 

Chamoli Cloudburst family ran towards the forest with their six-month-old child Uttarakhand Disaster

विनोद ने बताया कि पहले भी आपदा आई लेकिन कभी बेघर हुए विनोद और उनके परिवार ने बयां किया उस रात का मंजर ऐसा मंजर नहीं देखा

Chamoli Cloudburst family ran towards the forest with their six-month-old child Uttarakhand Disaster

छह महीने के बच्चे के अलावा भी उनकी पांच, 10 और 12 साल की बेटियां हैं। विनोद ने बताया कि परिवार में 17 लोग हैं जो सभी बेघर हो चुके है।

आपदा का मंजर बताते हुए विनोद के परिवार की एक महिला का दर्द भी छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि सब कुछ खत्म हो गया।
Chamoli Cloudburst family ran towards the forest with their six-month-old child Uttarakhand Disaster
हमारा घर, जमीन सब कुछ। मेहनत से घर बनाया था। अब समझ नहीं आ रहा कैसे बच्चों का पालन पोषण करें।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *