Breaking News

हल्दूचौड़ में खड़ी फसल आग से हुई स्वाहा, रुड़की में कूड़े के ढेर में लगी आग

हल्द्वानी लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में गुरुवार को एक गेहूं के खेत में भीषण आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गई। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बीते दिन ग्राम बमेठा बांगर खीमा निवासी काश्तकार गोविंद सिंह चौहान के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग बहुत तेज होने के कारण अग्निशमन के गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर भी काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग अधिक होने के चलते काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि काश्तकार के करीब 2 एकड़ में बोई फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक बता दे कि गेहूं के खेत के पास से बिजली का तार गुजर रहा था जिसके चलते तार में चिंगारी निकलने से गेहूं के खेत में आग पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से काश्तकार की नुकसान की भरपाई की मांग की है। वही अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह का कहना है कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। प्रतीत तो शार्ट सर्किट का ही हो रहा है पर जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *