Breaking News

ऋषिकेश रेंज में मिल रही प्रोजेक्ट टाइगर के पांचवें बाघ की लोकेशन, जानिए इस बात से क्यों बढ़ी महकमे की चिंता

राजाजी टाइगर रिजर्व में दूसरे चरण के तहत 5 बाघों को लाने की तैयारी की जा रही है. उधर वन विभाग की तैयारी के बीच एक ऐसी खबर आई है, जिसमें वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है. मामला ऋषिकेश रेंज में एक युवक पर वन्यजीव द्वारा किए गए हमले से जुड़ा है, जिसमें युवक की मौत भी हो गई है. हालांकि अभी वन विभाग यह पुष्टि नहीं कर पा रहा है कि इस युवक पर गुलदार ने हमला किया था या फिर किसी टाइगर ने.

चिंता इस बात को लेकर है कि हाल ही में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से जिस टाइगर (T8) को राजाजी टाइगर रिजर्व लाया गया था. उसकी लोकेशन भी ऋषिकेश रेंज क्षेत्र में ही मिल रही है और पिछले कुछ दिनों से वह इसी क्षेत्र में विचरण करता हुआ मिला है. हालांकि एक दिन पहले ही इसके वापस राजाजी टाइगर रिजर्व की तरफ जाने की सूचना मिली थी, लेकिन इसके बाद यह एक बार फिर बाहरी क्षेत्र की तरफ मूव करता हुआ मिला है.

हालांकि ईटीवी भारत ने जब पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ रंजन कुमार मिश्रा से सवाल किया कि हाल ही में लाए टाइगर की लोकेशन भी ऋषिकेश रेंज में ही मिल रही है तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर फिलहाल उन्होंने अधिकारियों को निगरानी करने के लिए कहा है और अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

फिलहाल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लाया गया बाघ राजाजी में अलग-अलग क्षेत्र में विचरण कर रहा है और यदि यह इसी तरह राजाजी टाइगर रिजर्व से बाहर रिहायशी इलाकों के पास के वन क्षेत्र में विचार करता रहा तो इसे राजाजी टाइगर रिजर्व में वापस लाने के लिए भी वन विभाग कार्रवाई कर सकता है. विभाग के अधिकारी कहते हैं कि इसके लिए बाकायदा एक प्रोटोकॉल बना हुआ है जिसके तहत काम किया जाएगा.

दरअसल शुक्रवार को दो युवक वन विभाग की ऋषिकेश रेंज में शादी विवाह में इस्तेमाल होने वाले दोना पत्ते लेने गए थे, इस दौरान किसी वन्यजीव ने उन पर हमला किया, जिसमें एक युवक घायल हुआ, जबकि दूसरे युवक को वन्यजीव उठा कर ले गया. बाद में युवक का शव बरामद हुआ था.

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *