Breaking News

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑनलाइन सट्टा: पुलिस ने दो बुकी को रंगेहाथ दबोचा

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे दो बुकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल समेत हजारों की नकदी भी बरामद की है। वहीं, पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। साथ ही बुकी के संपर्क में रहने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला था। फाइनल मैच को देखते हुए पुलिस को शक था कि शहर में कुछ बुकी ऑनलाइन सट्टा लगा सकते हैं। इसे लेकर पुलिस अलर्ट थी और सट्टा लगाने वाले बुकी की तलाश कर रही थी। रविवार रात सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु कुश मिश्रा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को साथ लेकर सिविल लाइंस क्षेत्र में एक जगह पर छापा मारा।

इस दौरान पुलिस ने रंगेहाथ दो बुकी को ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से एक लैपटाॅप, एक टैब, 10 मोबाइल, दो डायरी और 4460 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि दो बुकी रिशु त्यागी निवासी गुरुद्वारा रोड, थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर और निखिल गर्ग टिहरी विस्थापित कॉलोनी, रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के संपर्क में रहने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है।

सट्टे की खाईबाड़ी करते एक दबोचा
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगनहर पटरी किनारे एक व्यक्ति सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से एक डायरी, एक पेन और 5270 हजार की नकदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि श्रीकांत निवासी जिला मऊ उत्तर प्रदेश के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया है।

About divyauttarakhand.com

Check Also

नंदा राजजात मार्गों की बेहतर देखरेख और यात्रा सुविधाओं के लिए सीएम ने बनाया रोडमैप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *