भारी बारिश के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह भूस्खलन से बाधित हो रहा है. हालांकि प्रशासन की टीम हाईवे खोलने में जुटी है. वहीं हाईवे बंद होने से तीर्थयात्री समेत स्थानीय लोग फंसे हुए हैं.
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास नेताला, बिशनपुर, लालडांग, हेल्कूगाड़ मलबा आने से बाद हो गया. मार्ग बंद होने से कांवड़ यात्रियों व आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं मार्ग बाधित होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई हैं. दूसरी और यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ के पास भू-धंसाव होने से आवाजाही बंद हो गई है. जिसके कारण सुबह से दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालुओं के वाहन फंसे हुए हैं. यमुनोत्री धाम के आसपास रात को भारी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ के पास भू-धंसाव होने से आवाजाही बंद हो गई.