Breaking News

नैनीताल में फिर से शुरू हुआ बवाल: फिर सड़कों पर उतरी भीड़, जमकर हो रहा प्रदर्शन

नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म के बाद तीसरे दिन भी लोगों में गुस्सा हैं। शहरभर में लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को भी शहरवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया। नैनीताल के माल रोड पर एसएसबी तैनात है। वहीं, एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। आईजी कार्यालय से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया।

दुष्कर्म की घटना के बाद जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। एडीएम प्रशासन विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाजिश खलीक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मस्जिद के पास फोर्स तैनात है।

वहीं, पीपुल्स फोरम से जुड़े लोगों ने महिलाओं के साथ नैनीताल के दांठ पर धरना दिया और जमकर नारेबाजे की। नगर पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल भी धरने पर पहुंची। उन्होंने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कहा कि घटना से सभी स्तब्ध और दुखी हैं, लेकिन मारपीट और तोड़फोड़ जायज नहीं है।

About divyauttarakhand.com

Check Also

उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ आए दो साइबर ठग, रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ हेली सेवा टिकट कालाबाजारी का खुलासा किया

उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने जहां हरियाणा के फरीदाबाद से दो साइबर ठगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *